स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए नवीन विचारों को बढ़ावा देने हेतु नई योजना भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारतीय वैज्ञानिकों को जटिल स्वास्थ्य मुद्दों के लिए नवीन समाधान सुझाने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु “विश्व में प्रथम चुनौती” की शुरुआत की।
भारत की अद्यतन राष्ट्रीय जैव विविधता रणनीति और कार्य योजना (NBSAP) भारत ने जैव विविधता सम्मेलन (CBD) के सीओपी 16 में अद्यतन राष्ट्रीय जैव विविधता रणनीति और कार्य योजना (NBSAP) 2024-2030 का शुभारंभ किया।