वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) ने भारत के लिए अपनी पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट ‘धन शोधन रोधी और आतंकवादी वित्तपोषण निरोधक उपायों’ में धन शोधन तथा आतंकवाद के वित्तपोषण सहित अवैध वित्त से निपटने के लिए उपायों को लागू करने के भारत के प्रयासों की सराहना की है।