विज्ञान धारा

पाठ्यक्रम: सामान्य अध्ययन पेपर-3/विज्ञान और प्रौद्योगिकी

सन्दर्भ

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन प्रमुख योजनाओं को जारी रखने की मंजूरी दे दी है, जिन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की एकीकृत केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘विज्ञान धारा’ में विलय कर दिया गया है।

परिचय

  • DST देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों के आयोजन, समन्वय और संवर्धन के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करता है।
  • देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (STI) को बढ़ावा देने के लिए DST द्वारा तीन केंद्रीय क्षेत्र की छत्र योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है:
    • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (S&T) संस्थागत एवं मानव क्षमता निर्माण, 
    • अनुसंधान एवं विकास और नवाचार,
    •  प्रौद्योगिकी विकास एवं परिनियोजन।
  • इन तीनों योजनाओं को एकीकृत योजना ‘विज्ञान धारा’ में विलय कर दिया गया है।

विज्ञान धारा

  • इसका उद्देश्य कुछ विशिष्ट क्षेत्रों पर वैज्ञानिक ऊर्जा को केंद्रित करना था जो आने वाले दशकों में भारत के सतत विकास और वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण थे।
  • योजना के कार्यान्वयन से शैक्षणिक संस्थानों में अच्छी तरह से सुसज्जित अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं को प्रोत्साहन देकर देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को दृढ किया जाएगा।
  • योजना का प्रयास अंतरराष्ट्रीय मेगा सुविधाओं तक पहुंच के साथ बुनियादी अनुसंधान, सतत ऊर्जा, जल आदि में शोध संबंधी अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय सहयोग के माध्यम से सहयोगी अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
  • ‘विज्ञान धारा’ योजना के तहत प्रस्तावित सभी कार्यक्रम विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने की दिशा में DST के 5 साल के लक्ष्यों के अनुरूप होंगे।
  • योजना के अनुसंधान और विकास घटक को अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (ANRF) के अनुरूप बनाया जाएगा।
  • 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इंटर्नशिप और स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर शोध के लिए फेलोशिप की व्यवस्था की जाएगी।

महत्व

  • योजनाओं को एक ही योजना में विलय करने से निधि उपयोग में दक्षता बढ़ेगी और उप-योजनाओं/कार्यक्रमों के बीच समन्वय स्थापित होगा।
  • यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिदृश्य को मजबूत करने और पूर्णकालिक समकक्ष (FTE) शोधकर्ताओं की संख्या में सुधार की दिशा में देश के अनुसंधान एवं विकास आधार का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन पूल बनाने में योगदान देगा। 
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (STI) में लैंगिक समानता लाने के अंतिम लक्ष्य के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्रित हस्तक्षेप किए जाएंगे। 
  • यह योजना स्कूल स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक और लक्षित हस्तक्षेपों के माध्यम से उद्योगों एवं स्टार्टअप के लिए सभी स्तरों पर नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार के प्रयासों को सुदृढ़ करेगी।

Source: IE